रिपोर्ट: जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान/जालोर। स्थानीय कस्बे में स्थित पिंक मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान में भामाशाह ने ठंडे पानी की मशीन व विद्यालय के कागजात रखने के लिए अलमारी भेंट की। प्रधानाचार्य हनुमाना राम विशनोई ने बताया कि भामाशाह दशरथ सिंह अर्जुनसिंह जागरवाल राजपुरोहित की ओर से इस बार वाटर कूलर व अलमारी विद्यालय को भेट किया। इससे पुर्व मे भी सभी विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग व पुस्तकें भेंट की गई थी।
वाटर कूलर भेट देने से बच्चों को शीतल व ठंडा जल पीने की सुविधा मिलेगी
इस अवसर पर स्टाफ मोदरान ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारीसिंह राईगोणी, माँ आशापुरी माताजी मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष मोड़सिंह सोढ़ा ने फीता काटकर उघाटन किया। इस अवसर पर जालमसिंह राजपुरोहित, सतीशकुमार भूतानी हकाराम प्रजापत, तगाराम प्रजापत, छात्रा पलक, वंशिका राईगोणी, प्रधानाचार्य हनुमानाराम विश्नोई, बालिका विद्यालय से प्रधानाध्यापक कुलदीपसिंह अध्यापक नरपतकुमार, कमलेश कुमार, पारसमल सरगरा हकाराम प्रजापत सहित सैकड़ो ग्रामीण अध्यापक व छात्र छात्राए मौजूद रहे।
मोदरान/जालोर। स्थानीय कस्बे में स्थित पिंक मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान में भामाशाह ने ठंडे पानी की मशीन व विद्यालय के कागजात रखने के लिए अलमारी भेंट की। प्रधानाचार्य हनुमाना राम विशनोई ने बताया कि भामाशाह दशरथ सिंह अर्जुनसिंह जागरवाल राजपुरोहित की ओर से इस बार वाटर कूलर व अलमारी विद्यालय को भेट किया। इससे पुर्व मे भी सभी विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग व पुस्तकें भेंट की गई थी।
वाटर कूलर भेट देने से बच्चों को शीतल व ठंडा जल पीने की सुविधा मिलेगी
इस अवसर पर स्टाफ मोदरान ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारीसिंह राईगोणी, माँ आशापुरी माताजी मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष मोड़सिंह सोढ़ा ने फीता काटकर उघाटन किया। इस अवसर पर जालमसिंह राजपुरोहित, सतीशकुमार भूतानी हकाराम प्रजापत, तगाराम प्रजापत, छात्रा पलक, वंशिका राईगोणी, प्रधानाचार्य हनुमानाराम विश्नोई, बालिका विद्यालय से प्रधानाध्यापक कुलदीपसिंह अध्यापक नरपतकुमार, कमलेश कुमार, पारसमल सरगरा हकाराम प्रजापत सहित सैकड़ो ग्रामीण अध्यापक व छात्र छात्राए मौजूद रहे।
Tags
Bhamashah presented water cooler
Jalore
jalore news
Modran News
Rajasthan
Social Work
Water Cooler in school