डांस रियलिटी शो "डांस दीवाने" में नजर आएंगे गन्नू जोया

शनिवार को जयपुर शहर से गन्नू जोया कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहे डांस रियलिटी शो "डांस दीवाने" में अपने डांसिंग हुनर का परिचय देंगे एवं अपने टैलेंट से सबको रूबरू कराएंगे। गन्नू यहाँ वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए परफॉर्म करेंगे। गन्नू पिछले 5 साल से डिवाइन डांस स्टूडियो व विक्टोरियस डांस स्टूडियो में डांस के अलग अलग फॉर्म्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

gannu joya
यहाँ तक पहुँचने के लिए गन्नू 5 साल से भी ज्यादा अपने परिवार से दूर हैं एवं उनके इस सफर में उनके माता पिता का बहुत योगदान है। गन्नू जोया ने आगे बताया के यहाँ तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। एक समय मेरी माँ ने मेरे इस सपने के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे। मेरी मेहनत, घर-परिवार वालों का आशीर्वाद और गुरुओं का मार्गदर्शन यह सब ऐसा रहा के बुरा वक़्त भी मेरा कुछ ना बिगाड़ सका।


और नया पुराने