स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट के सिटी ऑडिशन में दिखा मॉडल्स का जलवा

ऑडिशन में हुनर दिखाने शामिल हुए शहर के मॉडल्स

मॉडल्स ने शोकेस किया ब्यूटी टैलेंट
audition1


जयपुर: ग्लैमर और फैशन के क्षेत्र में युवाओं को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे मिस्टर एंड मिस किंग एंड क्वीन 2019 के जयपुर ऑडिशन वैशाली नगर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुए |
जिसमे 70 से अधिक मेल फीमेल मॉडल्स ने हिस्सा लिया | ऑडिशन में जजेज के रूप में महिमा यादव, अस्मित कोहली, शिखा शर्मा व लविश्का राजावत उपस्थित रहे। सभी ने पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा।
audition2

शो डायरेक्टर सुमित कुमावत ने आगे बताया की सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों को ग्रूमिंग सेशन व फिनाले के लिए मौका दिया जायेगा | इस ब्यूटी पेजेंट में विभिन्न तरह की यूनिक व एक्सपेरिमेंटल एक्टिविटिज देखने को मिलेंगी, जिससे शो के पार्टिसिपेंट्स को ग्रूमिंग का एक अलग ही अनुभव होगा | इस ब्यूटी पेजेंट के को-डायरेक्टर शाहरुख़ खान व धर्मेंद्र सिंह हैं | शो का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित किया जायेगा | जिसमे सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर फेमस पंजाबी एक्ट्रेस गिन्नी कपूर शिरकत करेंगी|

और नया पुराने