शिखा तिवारी को मिला हुमेनिटेरियन एक्सेलेंस अवॉर्ड 2019

जयपुर: वर्ल्ड हुमेनिटेरियन डे पर जयपुर में तक्षशिला ऑडिटोरियम जयपुर में  I Can Foundation द्वारा शिखा तिवारी को हुमेनिटेरियन एक्सेलेंस अवॉर्ड 2019 प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि  ADG रवि प्रकाश मेहरा थे।
 
shikha tiwari

शिखा तिवारी ने कहा कि "मैं आभार व्यक्त करती हूँ I can foundation organizer के चीफ गौरव गौतम व रिंकी मेम का जिन्होंने समाज के प्रति मेरे द्वारा किये गए कुछ प्रयासों को सराहते हुए मुझे सम्मानित किया। "

और नया पुराने