जयपुर: वर्ल्ड हुमेनिटेरियन डे पर जयपुर में तक्षशिला ऑडिटोरियम जयपुर में I Can Foundation द्वारा शिखा तिवारी को हुमेनिटेरियन एक्सेलेंस अवॉर्ड 2019 प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ADG रवि प्रकाश मेहरा थे।
शिखा तिवारी ने कहा कि "मैं आभार व्यक्त करती हूँ I can foundation organizer के चीफ गौरव गौतम व रिंकी मेम का जिन्होंने समाज के प्रति मेरे द्वारा किये गए कुछ प्रयासों को सराहते हुए मुझे सम्मानित किया। "
शिखा तिवारी ने कहा कि "मैं आभार व्यक्त करती हूँ I can foundation organizer के चीफ गौरव गौतम व रिंकी मेम का जिन्होंने समाज के प्रति मेरे द्वारा किये गए कुछ प्रयासों को सराहते हुए मुझे सम्मानित किया। "
Tags:
Humanitarian Excellence Award 2019
Jaipur
Rajasthan
Shikha Tiwari
Social
World Humanitarian Day