अवध गरबा फेस्टिवल सीजन 2 आयोजन 29 से


Avadh Garba Festival
लखनऊ। शहर की सिग्नेटाईज एक्सिबिट्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर आयोजित अवध गरबा फेस्टिवल सीजन 2 की शुरुआत 29 सितम्बर को होगी जो 30 सितम्बर तक चलेगा। दो दिवसीय गरबा फेस्टिवल का आयोजन सैनिटीज़ एक्सहिबीट्स कंपनी और एक्सपो इंडिया कनेक्ट के सयुंक्त तत्वाधान में संगीत नाट्य कला अकादमी गोमती नगर लखनऊ में किया जाएगा।
आयोजक टीम में डायरेक्टर अजय राज तिवारी, डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना, आकांक्षा सक्सेना और राशिका भुटानी की खास मेहनत से इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं। जनरल मैनेजर आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि अवध गरबा फेस्टिवल लखनऊ का सबसे बड़ा गरबा फेस्टिवल हैं जिसमें इस बार भाभीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस शिरकत करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म