भाजयुमो जिला महामंत्री ने राजस्थान पुलिस मुख्यालय के आदेश का किया स्वागत

सांगरी टाइम्स नेटवर्क
जालोर: मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी  होने के बाद जालोर से पहला रूझान देखने को मिला भाजयुमो जिला महामंत्री आम्बाराम चौधरी ने अपने पद नाम की लगीं हुईं प्लेट को खुद ने गाड़ी से हटाया गया और राजस्थान में निजी वाहनों पर नाम, पद, जाति, संगठन, गांव का नाम व विभिन्न चिन्ह लिखने का कल्चर को खत्म करने के निर्णय का स्वागत किया है।
jalore news
चौधरी ने कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने का यह ऐतिहासिक फैसला है। इस निर्णय का स्वागत करते हुए वाहन से पद नाम पलेट को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों तथा जनता के बीच की दूरी कम होगी, ऐसा विश्वास है। इसके लिए आम पब्लिक को फायदा होगा।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt