किसानों व मज़दूरों की समस्याओं को लेकर राजस्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन


harish-choudhary

जयपुर/पाली। अपने ग्रामीण क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर एन॰एस॰यू॰आई॰ प्रदेश सचिव व राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाली के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल के नेतृत्व में युवाओं ने राजस्व मंत्री से सचिवालय में मुलाक़ात कर विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन साैंपा।
गणपत पटेल ने बताया कि वंचित राजस्व गाँवों में फलसूंड कैनाल योजना के तहत होने वाले जल कनेक्शन करवाने ,बिजली कनेक्शन करवाने सहित विभिन्न माँगे रखी । गणपत पटेल ने बताया की BOCW मण्डल की कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन को बड़े पैमाने पर स्वीकार आवेदनों को रीओपन व रिजेक्ट एंव नियमों में फेरबदल कर गरीब मजदूरों के साथ खिलवाड़ होने बाबत राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी को ज्ञापन देकर जल्द ही कमठा मजदूरों को लाभ दिलवाने हेतु मांग की।
मंत्री जी ने गणपत पटेल व जनप्रतिनिधियो को आश्वासन दिया इस दौरान रामलाल पटेल, ब्लॉक कोंग्रेस ज़िला सहसचिव राजेन्द्र सिंह,किशन बंजारा रामासिया,महेन्द्र पटेल,प्रवीण रॉय,महेन्द्र राजोला,मनीष सिंह आदि माैज़ूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म