सतरंगी घूमर-द कल्चर ऑफ़ राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन रविवार को


satrangi ghoomar
जयपुर। राजधानी में बिइंग बाईसा ग्रुप द्वारा शुक्रवार को ट्रेडिशनल शो सतरंगी घूमर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को सिरसी रोड स्थित हाइनेस पैराडाइज में किया जायेगा। राजस्थान की संस्कृति को प्रमोट करने के लिए बिइंग बाईसा ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देशय राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता को बनाये रखना हैं और राजस्थान की घूमर को पुरे देश से अवगत करवाना हैं और क्षत्राणियों में घूमर के लिए लगाव बनाये रखना हैं। साथ ही आज की जो युवा पीढ़ी आधुनिक संस्कृति को अपना चुकी हैं उनको जाग्रत करना हैं।
इस कार्यक्रम में अनुप्रिया लाखावत और रजनीगंधा शेखावत सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनू राठौड़, संयोगिता भाटी, सिमी राठौड़,कुसुम राठौड़ और मोनिका शेखावत मौजूद रही।

और नया पुराने