"सतरंगी घूमर" कार्यक्रम का आयोजन 22 सितम्बर को

being baisa
जयपुर। राजधानी में बिइंग बाईसा ग्रुप द्वारा 22 सितम्बर को होटल रेजेंटा सेंट्रल झोटवाड़ा में ट्रेडिशनल शो "सतरंगी घूमर का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान की संस्कृति को प्रमोट करने के लिए बिइंग बाईसा ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुप्रिया लाखावत और रजनीगंधा शेखावत सहित अन्य अतिथि भी रहेंगे। 

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt