मम केयर पिंक सिटी रन 2019 का हुआ आयोजन

mumm care
राजधानी जयपुर में जी एस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा "मम केयर पिंक सिटी रन 2019" का आयोजन अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर रविवार की सुबह किया गया. 
advt
यह मैराथन महिलाओं  में ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता बढ़ाने के लिए की गयी. 3,5  और 10 किलोमीटर की  इस मैराथन  में 3000 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया जिसका मूल उद्देश्य था  ब्रेस्ट कैंसर फ्री इंडिया बनाना । मैराथन के अंत में सभी प्रतिभागियों को मैडल, टी-शर्ट और ऑनलाइन सर्टिफिकेट्स भी  दिए गए।
और नया पुराने