गुलाबी नगरी में गुलाबी सर्दी के बीच गुलाबी गालों पर हुआ करवा चौथ का प्री सेलिब्रेशन

 pre-karwa
-- महिलाओं की आकर्षक प्रस्तुतियों ने लगाए प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में चार चाँद
-- डिज़ाइनर ऑउटफिट्स व बोल्ड मेक अप में सज संवर कर महिलाओं ने किया प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन।
-- चाँद जैसी खूबसूरत महिलाओं ने प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में दिखाई अपनी खूबसूरती।


आरोही सैलून की ऑनर सुकांक्षा गुप्ता व माथुर वैश्य समाज महिला मंडल समिति के संयुक्त प्रयासों से चित्रकूट स्थित आरोही सैलून में महिलाओं के लिए प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ पारम्परिक भारतीय वेशभूषा में श्रृंगारित 50 से अधिक महिलाओं ने डी जे पर बजती कर्ण प्रिय धुनों के साथ रैम्प पर कैट वॉक की। इस इवेंट का सबसे खास आकर्षण फैशन शो व फंकी फोटो शूट रहा, जिसमें सभी महिलाओं ने आगे बढ़ कर प्रेजेंटेशन दी।
pre-karwa
सभी महिलाओं ने करवा चौथ थीम पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रैम्प वॉक, फोटो शूट, डांस, सिंगिंग, क्विज राउंड, क्वेश्चन आंसर राउंड, फनी व सरप्राइज़िंग एक्टिविटीज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व जमकर लुत्फ उठाया। इवेंट में बेहतरीन प्रस्तुतियां देने वाली पार्टिसिपेंट्स को प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक सुकांक्षा गुप्ता ने करवा चौथ के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की करवा चौथ का सांस्कृतिक व धार्मिक महत्त्व इसे और भी स्पेशल बना देता है।
pre-karwa
अंत में सुकांक्षा ने सभी को गिफ्ट हैंपर वितरित किये व सभी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के फैशन शो में करवा चौथ क्वीन विनर एकता गुप्ता, फर्स्ट रनर अप समीक्षा गुप्ता व सेकंड रनर अप दीप्ती गुप्ता रहीं।
इस मौके पर मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019 महिमा यादव जज की भूमिका के रूप में उपस्थित रहीं। इस इवेंट में फोटोग्राफी क्लिक एंड शाइन के शेखर सांखला ने की।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt