वाइट क्रॉप टॉप एंड डेनिम शॉर्ट्स ड्रेस कोड के साथ कम्पलीट हुआ सेकंड ऑडिशन राउंड

audition
-- मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी बनने के लिए शहर के 150 युवाओं ने ऑडिशन में की रैम्प वॉक।

-- सेकंड ऑडिशन राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने दिखाया अपने टैलेंट का हुनर।

जयपुर। उमंग,उत्साह,पैशन व फैशन के साथ प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक कर अपने सेलेक्शन की दावेदारी पेश की।
मौका था सी स्कीम स्थित टी ट्रेडिशन कैफे में सम्पन्न हुए मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी 2019 के दूसरे व फाइनल राउंड ऑडिशन का। जहाँ सैकड़ों प्रतिभागियों ने इस अंतिम ऑडिशन राउंड में अपना दमखम दिखाया। तीन राउंड में हुए इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने परिचय, हॉबी, करियर के बारे में बताया, फिर डांस, मॉडलिंग, कैटवॉक, ड्रामा, डायलॉग व गाना गाकर अपना टैलेंट दिखाया |

शो डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया की पिछली बार की तरह इस बार भी प्रतिभागियों में ऑडिशन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। सभी ने पूरी डेडिकेशन के साथ अपने हुनर को जजेज के सामने रखा व तालियाँ बटोरीं। इस ऑडिशन में जजेज की भूमिका के रूप में एंकर जीत, इंटरनेशनल फिटनेस एक्सपर्ट     जय कोहली व मिस घूमर 2016 आयुषी शेखावत उपस्थित रहे।

फिनाले से पहले होगा भव्य लुक लॉन्च व लगातार सात दिन तक चलेगी ग्रूमिंग वर्कशॉप

इस शो के ग्रैंड फिनाले से पहले ट्रेडिशनल ब्राइडल ऑउटफिट्स में आकर्षक व भव्य लुक लॉन्च किया जायेगा व पार्टिसिपेंट्स को लगातार सात दिन तक ग्रूमिंग व पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी।
और नया पुराने