इंडिआज़ फैशन हंटर्स डिज़ाइनर शो का आयोजन 20 अक्टूबर को, 100 से अधिक मेल-फीमेल मॉडल्स रैंप वॉक कर दिखाएंगे जलवा

fashionhunters


जयपुर। राजधानी के मालवीय नगर स्थित फोर्ट में इंडिआज़ फैशन हंटर्स डिज़ाइनर शो का आयोजन रविवार, 20 अक्टूबर को ए इंफिनिटी टेकओवर्स और रुद्रव प्रोडक्शन के सयुंक्त तत्वाधान में किया जायेगा। इसमें करीब 100 से ज्यादा मेल-फीमेल मॉडल्स रैम्पवॉक में हिस्सा लेंगे जिसमें 40 किड्स मॉडल भी शामिल हैं।
देश के विभिन्न स्थानों से आए फैशन डिजाइनर्स के अलावा जयपुर के नामचीन फैशन डिजाइनर्स इस फैशन शो में अपने कलेक्शन शोकेस करेंगे। वूमन ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए सीतादेवी हॉस्पिटल के सहयोग से स्पेशल रैंप वॉक भी की जाएगी।

इवेंट आर्गेनाइजर अनूप चौधरी ने बताया कि इसमें फैशन डिजाइनर अपने अपने कलेक्शन को शोकेस करेंगी। कलेक्शन्स में इंडियन कल्चर को बखूबी पिरोया गया है जो शो का खास आकर्षण रहेगा।साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस जेन ग्रेव्सन भी शिरकत करेगी।

और नया पुराने