रविंद्र मंच परिसर में कलाकारों ने की सफाई, गाँधी जयंती पर गूँजा स्वच्छता का संदेश


gandhi jayanti

जयपुर।  राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में रवींद्र रंग मंच परिसर में सफाई अभियान शुरू किया गया  रवींद्र मंच मैनेजर शिप्रा शर्मा के नेतृत्त्व में शुरू किये गए इस सफाई और नो प्लास्टिक अभियान में रवींद्र मंच कर्मचारीगण एवम बहुत से नए-पुराने रंगकर्मियों ने हिस्सा लिया। पूरे रवींद्र मंच की सफाई की और रवींद्र मंच को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण रहित बनाने का संकल्प लिया।
मंच सहायक ममता माथुर ने बताया कि इस अवसर पर रवींद्र रंगमंच प्रांगण में आम, अमरूद, सीताफल, सेब सहित करीब 20 पेड़ों का रोपण भी किया गया । स्माइल एंड होप संस्था द्वारा स्वच्छता और नो प्लाटिक से जुड़े कुछ स्लोगन के पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।
इस दौरान रवींद्र मंच मैनेजर शिप्रा शर्मा, मंच सहायक ममता माथुर, राजीव शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी तपन भट्ट, दीपक गुप्ता, डॉ सौरभ भट्ट, डॉ चंद्रदीप हाड़ा, अन्नपूर्णा शर्मा, कपिल कुमार सहित कई नए पुराने रंगकर्मी उपस्थित थे ।
और नया पुराने