डिस्को डांडिया नाईट सीजन-2: फिल्म और टेलीविज़न अभिनेता अंकित भारद्वाज ने भी शिरकत

disco dandiya

डिस्को डांडिया नाईट सीजन-2 2019 का हुआ आयोजन

राजधानी जयपुर में मंगलवार रात्रि को ए वन स्टार इवेंट्स की ओर से सलोडिया प्रेजेंट्स डिस्को डांडिया नाईट सीजन-2 2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में उत्साह नजर आया। इस अवसर पर बॉलीवुड फिल्म और टेलीविज़न अभिनेता अंकित भारद्वाज, विराज, मिसेज इंडिया श्वेता मोदी, नीरज कँवर, अनूप चौधरी, इवेंट्स डायरेक्टर्स सोनिया पटेल सैनी, ईशा शर्मा और शोभा वैष्णव और सलोडिया बिल्डर्स के फाउंडर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt