राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चौधरी ने जीता कांस्य पदक

 dinesh
आर. के. कॉलेज के दिनेश चौधरी ने जीता पदक
चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय कोच प्रीतम सिंह शेखावत को दिया


जयपुर। राजधानी जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के तत्वधान में दो दिवसीय पुरुष व महिला अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। इस महाविद्यालय प्रतियोगिता में आरके महाविद्यालय के छात्र व बॉक्सर दिनेश चौधरी ने 75 किलो भार बॉक्सिंग में कांस्य पदक हासिल किया। चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच प्रीतम सिंह शेखावत को दिया। उन्होंने कहा कि ये पदक मेरे लिए शुरूआत है अभी तक तो सफलता का आसमान छूना बाकी है। इस पदक का श्रेय में कोच के साथ अपने माता-पिता को भी देना चाहूंगा क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से मैंने यह मुकाम हासिल किया है साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जीवन में मार्गदर्शन के लिए एक गुरु का होना अति आवश्यक है यह उसी का परिणाम है कि मैं अपने कोच प्रीतम सिंह शेखावत के सानिध्य  में रहकर पदक हासिल करने के मुकाम तक पहुंचा हूं। प्रतियोगिता में कई छात्रों ने हिस्सा लिया। सेंकड़ों प्रशंसक अपनी चहेते टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे। चौधरी को इस अवसर पर कोच सहित सभी साथी खिलाडिय़ों एवं ईष्ट मित्रों ने पदक जीतने पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt