इंडियाज फैशन हंट 2020 का पहला ऑडिशन आयोजित


राजधानी जयपुर में रविवार को संजीवनी किड्स प्री स्कूल हनुमान नगर, वैशाली नगर पर इंडियाज़ फैशन हंट 2020 के फर्स्ट ऑडिशन आयोजित किए गए.  इस कार्यक्रम के आयोजक नरेश मीणा ने बताया की यह कार्यक्रम सभी पार्टिसिपेंट्स को अपने टैलेंट से लोगों को अवगत करने का मौका देता है. इस  कार्यक्रम को मोटिवेशनल स्पीकर और विज़न कोच भूपेंद्र सिरसुं  और नायशा मीणा द्वारा मैनेज किया गया.

इस ऑडिशन राउंड को mr. जयपुर फेम अमित मेहरा ने जज किया। इस दौरान उमंग,उत्साह,पैशन व फैशन के साथ प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक कर अपने सेलेक्शन की दावेदारी पेश की। शो के कोऑर्डिनेटर अवनीश  श्रीवास्तव ने  बताया की यह 2020 में आयोजित होने वाले शो का यह पहला ऑडिशन था और जल्द ही इसका दूसरा ऑडिशन 24 नवंबर 2019 को संजीवनी  किड्स प्री स्कूल हनुमान नगर, वैशाली नगर में आयोजित किया जाएगा।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt