जयपुर।
राजस्थान के सरताज डांस एंड फैशन कंपटीशन का सोडाला बिग बाजार में ऑडिशन
हुआ जिसमें 200 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया शो के डायरेक्टर रिलाएबल
एंटरप्राइजेज इवेंट और मार्क्स डांस एकेडमी ने बताया कि राजस्थान की 10
से 12 सिटीज में इसके ऑडिशन लिए जाएंगे और इसे एफबीबी और बिग बाजार की ओर
से आयोजित किया जा रहा है और जज की भूमिका में एक्टर एंड मॉडल एसएम
प्रोडक्शन के संजय गोगालिया राजस्थान फैशन वीक विनर मिस अंतिमा मीणा
मैक्स, रोहन और शद्दाद रहे। ऐसे कार्यक्रम का राजस्थान के यूथ को फैशन
जगत मे एक अच्छा प्लेटफार्म देना मकसद है ।