बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ 'जय हो' में स्क्रीन शेयर कर चुकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी शाह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने
जा रही हैं। बता दें कि डेज़ी की पहली फिल्म का नाम 'गुजरात 11' है जो कि
एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जयंत गिलाटर द्वारा लिखी और डायरेक्ट की
जाने वाली इस फिल्म में प्रतीक गांधी, कविन दवे और चेतन दइया जैसे कई अन्य
स्टार्स नज़र आने वाले हैं। फिल्म में मुंबई और गुजरात के 150 से अधिक
एक्टर्स काम कर रहे हैं। इस फिल्म को हरेश पटेल, एम एस जॉली, यश शाह और
जयंत गिलटर द्वारा एच जी पिक्चर्स, प्रोलाइफ एंड प्रोडक्शन प्राइवेट
लिमिटेड, वाई टी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और जे जे क्रिएशन्स प्रोडक्शन के बैनर
तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। दिलीप रावल ने इस फिल्म के लिए गीत लिखे
हैं जो रूपकुमार राठौड़ द्वारा कंपोज्ड हैं। यह फिल्म 29 नवंबर 2019 को
रिलीज होगी।