जपूजी साहिब का सामूहिक अखंड पाठ संपन्न, निर्विघ्नं रुप से 108 महिलाओं द्वारा किया गया निरंतर 12 घंटे तक वाचन


खंडवा। रविवार को सिंधी कॉलोनी स्थित बालकधाम गुरुद्वारा में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोंत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक रूप से जपूजी साहिब पाठ का अखंड रूप से वाचन किया गया। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में जपूजी साहिब अखंड पाठ का सामूहिक वाचन प्रातः 6 से शाम 7 बजे तक अमृत वेला ट्रस्ट महिला मंडल शाखा खंडवा की 108 महिलाओं द्वारा किया गया।

निर्विघ्नं रूप से निरंतर 12 घंटे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान कंचन गेलानी, राखी जेठवानी, सोनी दुल्हानी, वैभव गोस्वामी, ज्योति मंगवानी, रोमा गेलानी, महक विश्वानी, ईश्वरी नचनानी, पूजा टोपलानी, जीया जेठवानी, अन्नू गेलानी, वीना नागपाल, ज्योति जेठवानी, कोमल रेवतानी, सोना जेठवानी, ज्योति उधलानी, निशा रामसिंघानी, प्रतापराय रामसिंघानी, भरत हेमवानी, उमेश टोपलानी, लख्मीचंद गोपानी, जेठानंद जेठवानी, निर्मल मंगवानी, राजेश आसवानी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। अखंड पाठ समाप्ति के बाद आरती, अरदास, पल्लव पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म