राम जन्मभूमि का अंतिम फैसला लाया संत समाज के लिए खुशियों की सौगात: महंत प्रभु दास जी महाराज

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने जब  अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कह दिया कि अयोध्या की विवादित ढांचे वाली जमीन पर मंदिर बनेगा और वहीं इसके बदले  मस्जिद के लिए मुस्लिमों को सरकार पांच एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी। इस फैसले से भारतवष॔ मे खुशी की लहर है. महंन्त प्रभु दास जी महाराज ने बताया कि राम जन्मभूमि का यह फैसला किसी की हार या जीत का नही है यह फैसले से भारतवष॔ के सभी साधु  संन्त  बहुत खुश है और साथ ही कहा की  हम सब को अपनी  खुशी शान्तीपूर्वक तरीके से जाहिर करनी चाहिए। फैसले के बाद सभी मंन्दिर मे खुशी की महा आरती हुई. जयपुर के न्रशिह मंन्दिर के महंत श्री प्रभु दास जी महाराज एवम सभी संन्तो में  बहुत ख़ुशी का माहौल हे. 


और नया पुराने