मेरे फ्यूचर प्रोजेक्ट्स से राजस्थान को मिलेगी नयी पहचान: बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा

-- मुझे मेरे  काम से किक मिलती है
-- जयपुर मेरा आल टाइम फ़ेवरिट लेकिन बॉलीवुड को कभी नहीं छोड़ूंगी


जयपुर: इंसान के कपड़े नहीं इंसान की सोच इंपॉर्टेंस रखती हैं यह कहना है जयपुर आई बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा  शर्मा का | एक राजस्थानी सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आई मूलत सीकर जिले से बिलोंग करने वाली बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा ने बताया कि रोटी, सब्जी, छाछ का गिलास, देशी खाना उनका उनकी पहली पसंद है मुंबई में रहकर वह जयपुर जयपुर का स्ट्रीट फूड वअपनी फैमिली को बहुत मिस करती हैं उन्होंने कहा कि जयपुर उनका ऑल टाइम फेवरेट प्लेस है और हमेशा रहेगा | मेरी स्कूल सीकर व रांची से हुई है और कॉलेज मैंने किया नहीं है | स्कूल के ही शुरुआती दिनों में स्कूल के म्यूजिक टीचर से ही संगीत का ज्ञान सीखा, इसके अलावा कभी कोई म्यूजिक का प्रोफेशनल कोर्स मैंने नहीं किया है |

आकांक्षा शर्मा ने आगे बताया कि उनका पहला गाना 'ट्रैफिक" फिल्म के लिए "तू अलविदा" था | उन्होंने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस 10 साल की उम्र में दी |  सन 2008 में ही छोटी सी उम्र में उन्होंने अपना करियर शुरू किया | आकांक्षा ने सिंगर बनने की वजह अपने फादर को बताया, साथ ही बताया की उनको डांस व स्पोर्ट्स का भी शौक है |

अपने स्ट्रगल स्ट्रगल के बारे में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने प्रोफेशनली सिंगिंग शुरू की तो नॉर्मल लाइफ से वह एकदम डिस्कनेक्ट हो गई और साथ ही स्कूल व कॉलेज से भी उन्हें ड्रॉप आउट होना पड़ा | शुरुआती दिनों में मुंबई में उन्होंने बैक टू बैक 15 से 20 ऑडिशंस दिए और सभी में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा | स्ट्रगल के इन दिनों में उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी और मेरी वजह से घर पर मेरे पेरेंट्स मैं भी झगड़ा शुरू हो गया | इन सब चीजों से निकलने के लिए मैंने म्यूजिक से ब्रेक लिया और दूसरी चीजों में हाथ आजमाया | आकांक्षा अपनी इंस्पिरेशन व सपोर्ट सिस्टम अपनी फैमिली को बताती हैं | स्ट्रगल के दौरान ही उनकी मुलाकात अनुराग बेदी से हुई जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी और वहीं से उनका करियर शुरू हुआ |

आकांक्षा ने अब तक 15 से 20 गाने गाए हैं जिसमें एक मशहूर राजस्थानी गाना काजलियो भी शुमार है जो आज भी लोगों के दिलों में बसता है | 
बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने अब तक अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, जावेद अली, आयुष्मान खुराना  जैसे अनेक मशहूर लोगों के साथ में गाना गाया है | आकांक्षा मीत ब्रदर्स, ज़ी ओरिजिनल, टी सीरीज जैसे बड़े म्यूजिक लेबल के लिए काम कर चुकी हैं और आगे भी काम कर रही है|  बीच में उन्हें एक साउथ मूवी के लिए ऑफर आया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया | आकांक्षा ने इससे पहले बॉलीवुड में कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं, जिनमें 'शादी में जरूर आना', रुस्तम, गोल्ड, अंधाधुन फिल्म्स में गाए हुए उनके गाने बहुत वायरल हुए हैं | आकांक्षा ने इंडिया से बाहर दुबई, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया मैं भी कई सारे सांग्स की शूटिंग की है |

आकांक्षा सन 2010 में स्टार प्लस चैनल पर आने वाले रियलिटी शो वॉइस ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद की विनर रही है | आकांक्षा सन 2012 में स्टार प्लस चैनल पर आने वाले रियलिटी शो जो जीता वही सिकंदर सुपरस्टार की फाइनलिस्ट भी रही हैं | आकांक्षा ने बताया कि उन्हें संगीत के क्षेत्र में राजस्थान संगीत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है तथा कई बॉलीवुड अवार्ड के लिए उनका नाम नॉमिनेट भी हुआ है |

आकांक्षा ने अपने आने वाले राजस्थानी सॉन्ग 'चूड़ी चमके रे" के बारे में बताया कि यह एक राजस्थानी फोक गाना है, जिसकी शूटिंग जयपुर में गुलमोहर बाई तालुका रिसोर्ट में की गई है | इस गाने में को आकांक्षा ने अपनी आवाज दी है व साथ ही इसमें एक्टिंग भी की है | अपने आने वाले इस राजस्थानी सॉन्ग के साथ ही वह अपना यूट्यूब चैनल भी लांच करने जा रही है | इस गाने के डायरेक्टर जेपी चौधरी हैं जो जयपुर के रहने वाले हैं | उनके बारे में आकांक्षा ने बताया कि पूरे गाने की शूटिंग के दौरान इनका बहुत सपोर्ट रहा  है |  साथ ही हमारी एक हफ्ते की रिहर्सल के दौरान जेपी जी ने जी जान से मेहनत कर इस गाने को शूट किया है |

अपने फ्यूचर प्लान के बारे में उन्होंने बताया कि अगर उनके अकॉर्डिंग बॉलीवुड मूवी में कोई रोल ऑफर हुआ तो वह जरूर उसे करना चाहेंगे | म्यूजिक इंडस्ट्री में आने वाले न्यू कमर्स के लिए उन्होंने कहा कि आप बॉलीवुड को फॉलो ना करो बजाय इसके कुछ ऐसा करो कि बॉलीवुड खुद आपको फॉलो करे | नेपोटिज्म के सवाल पर आकांक्षा ने कहा कि इसकी वजह से रियल टैलेंट बाहर नहीं आ पाता है लेकिन आजकल यह चल रहा है | मी टू के मुद्दे पर आकांक्षा ने कहा कि यह दोनों तरफ से होता है किसी एक इंसान की इसमें सहमति बिल्कुल भी नहीं होती है | मैंने खुद ने इस चीज को फेस किया है तथा इसकी वजह से कई मौकों को मैंने गवाया भी है | अगले महीने आकांक्षा का एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो भी रिलीज़ होने वाला है जिसके लिए वो काफी एक्ससाइटेड  हैं | अपने फैन्स के लिए उन्होंने कहा की उनके प्यार व सपोर्ट की वजह से ही आज यहाँ पर हूँ और में चाहती हूँ की ये प्यार हमेशा यूँही बना रहे | 


और नया पुराने