जयपुर।
अक्टूबर में आयोजित इंडियास फैशन हन्टर्स के जबरदस्त सफल होने के बाद
इंडियास लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 3 का आयोजन दिसंबर में ए इन्फिनिटी
टेकओवर एवं रुद्रव प्रोडक्शन के बैनर तले होने जा रहा रहा है. शो डायरेक्टर
अनूप चौधरी ने बताया की इस शो में छोटे बच्चो को अपनी मॉडलिंग स्किल्स को
निखारने का मौका मिलेगा साथ ही उन्होंने ये भी बताया की इस शो में अलग अलग
एज ग्रुप के किड्स पार्टिसिपेट कर सकेंगे . इस शो की डायरेक्टर टीम के
सदस्य विकास रुद्रव ने बताया की इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन ए इन्फिनिटी
टेकओवर के पोर्टल http://indiaslittlefashionhunters.com/ पर किया जा सकता है।
Tags
Entertainment
Fashion
Fashion Show
Indias Fashion Hunters
Indias Little Fashion Hunters
Jaipur
Kids Show