नेशनल मेकअप आर्टिस्ट कॉम्पीटीशन साज 2020 का आयोजन जनवरी में

 saaz
जयपुर। राजस्थान की संस्कृति और कल्चर को प्रमोट करने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर और विज़न कोच भूपेंद्र सिरसुं द्वारा नेशनल मेकअप आर्टिस्ट कॉम्पीटीशन साज 2020 का आयोजन 11 जनवरी को सीकर में किया जाएगा।
साज 2020 एक नेशनल मेकअप आर्टिस्ट कॉम्पीटीशन है जिसमें राजस्थान के विभिन्न शहरों से लोग भाग लेंगे। "मिस शेखावाटी"( मेकअप आर्टिस्ट ) कार्यक्रम में भाग लेने वाले मेकअप आर्टिस्ट अपने साथ आए मॉडल्स को "दुल्हन" की थीम पर तैयार करेंगे। कार्यक्रम के अंत में 10  से 15 मेकअप आर्टिस्ट चुने जाएंगे जिन्हें नेशनल प्लेटफार्म पर अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम की इवेंट कोर्डिनेटर नेशनल मेकअप आर्टिस्ट रजनी मौर्य और नूतन शर्मा होंगी। कार्यक्रम के आयोजक भूपेंद्र सिरसुं  ने बताया की साज ग्रुप द्वारा कई  सारी फ्री वर्कशॉप्स का आयोजन करवाया जाता है जिसमें कई गरीब लड़कियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। "साज" का मूल उद्देश्य हर तरीके की कला को बढ़ावा और लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का प्लेटफार्म देना हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म