भारत शक्ति खेल संघ के जयपुर जिले के उपाध्यक्ष व सचिव बने



भारत शक्ति खेल संघ ने अपने जयपुर जिले के लिए उपाध्यक्ष श्रीमान लोकेश मीणा को उनके पावर लिफ्टिंग खेल के प्रति लगाव को देखते हुए किया। श्रीमान लोकेश मीणा ने जयपुर जिले व राजस्थान राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में अपना भरपूर प्रयास करते हुए शानदार प्रदर्शन किए हैं।
भारत शक्ति खेल संघ जयपुर जिले के लिए  सचिव श्रीमान राजेश कुमावत को बनाया।
श्रीमान राजेश कुमावत स्वयं बेनाड रोड पर स्टेट जिम के नाम से व्यायामशाला चलाते हैं। वह काफी समय से स्वास्थ्य के ऊपर स्थानीय लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें खेलों के प्रति रुचि जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt