दिल को छू गया असरानी का बड़प्पन



अभिनेता असरानी सत्तर के दशक से अभिनय की दुनिया में अपना सफर जारी रखे हुए हैं। आज भी वह कई फिल्मों में नज़र आ जाते हैं। साढ़े तीन सौ से भी अधिक फिल्मों में काम करने वाले असरानी ने शायद ही ऐसा कोई निर्देशक होगा, जिनके साथ काम न किया हो। आज बॉलीवुड में उन्हें वरिष्ठ कलाकार के तौर पर सम्मान दिया जाता है और यह वरिष्ठ कलाकार अपने जूनियर कलाकारों का भी सम्मान करना जानता है। एक घटना से उन्होंने यह साबित भी कर दिखाया है।
   दरअसल, असरानी एक नए निर्देशक अनीस बारूदवाले की फिल्म 3 श्याने की मुंबई स्थित फिल्मसिटी में शूटिंग कर रहे थे। टॉकी पोर्शन की शूटिंग का वह अंतिम दिन था। जब पैकअप की घोषणा की गई, तो निर्देशक अनीस ने सोचा कि आखिरी दिन के इस मौके पर क्यों ना एक यादगार तस्वीर ली जाए और फिर उन्होंने ग्रुप फोटो के लिए कुर्सियों का इंतज़ाम करने का आदेश दिया। कुछ ही समय में सभी कलाकारों ने कुर्सियों पर आसन जमा लिया। और जब निर्देशक अनीस वहां आए, तो एक भी कुर्सी खाली नहीं थी। यह देख असरानी यह कहते हुए कुर्सी से खड़े हो गए कि जब मेरा डायरेक्टर खड़ा है, तो मैं उसके सामने कुर्सी पर कैसे बैठ सकता हूं। अनीस द्वारा ज़ोर देने पर भी वह खड़े ही रहे। जब अनीस के लिए कुर्सी आ गई और वह बैठ गए। उसके बाद ही असरानी अपनी कुर्सी पर बैठे। बता दें कि अनीस साउथ में कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 3 श्याने उनकी पहली हिंदी फिल्म है। अनीस असरानी की फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं। असरानी का यह बड़प्पन उनके दिल को छू गया कि वह निर्देशक की कितनी इज्ज़त करते हैं। अनीस की इस फिल्म में देव शर्मा, निशांत तंवर, कुणाल सिंह राजपूत, अनुप्रिया लक्ष्मी, आरती गुप्ता व हर्षिता कश्यप जैसे उभरते कलाकार काम कर रहे हैं।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt