श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन देते रामप्रसाद महाराज |
जायल: श्री कृष्ण गोशाला में गो हितार्थ हेतु आयोजित हो
रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन जोधपुर के रामस्नेही महन्त परमहंस श्री
108 रामप्रसाद महाराज ने कहा कि सच्चा भक्त कभी परमात्मा से दूर नही रहता
और सच्चे भक्त की पुकार सुनकर भगवान खुद भक्त की मदद करने आते है। संसार
मे भक्ति और ज्ञान से ही उद्धार सम्भव है। कथा के दूसरे दिन हजारो की तादाद
में भक्तजनों ने पहुँचकर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आनन्द लिया ।
मुम्बई प्रवासी भामाशाह बृजमोहन मूंदड़ा के सहयोग से श्री कृष्ण गोशाला में
आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजन
किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा सुनने दूसरे दिन जायल सहित आसपास के
ग्रामीण अंचल से हजारो की संख्या में भक्तजनों भीड़ उमड़ी । कथा आयोजन
में श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति के कार्यकर्ताओं सहित द्वारका प्रसाद
काकाणी पवन सोनी मनीराम बासट श्यामसुन्दर तापड़िया अध्यक्ष जतिन रिणवा सहित
हजारो की तादाद में भक्तजन मौजूद रहे।