मिस्टर एंड मिस फैशन वीक राजस्थान सीजन 2 में स्टाइलिश वॉक के साथ में रैम्प पर मॉडल्स ने किया शोकेस

 जयपुर: मिस्टर एंड मिस फैशन वीक राजस्थान सीजन 2 का आयोजन एसएम प्रोडक्शन की ओर से होटल ग्रैंड अंशुल में आयोजित किया गया जहाँ रैम्प पर मॉडल्स ने वेस्टर्न व ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स के खूबसूरत कॉम्बिनेशन को अपनी स्टाइलिश वॉक के साथ में शोकेस किया। इस फैशन वीक में राजस्थान के 10 बड़े शहरों से 20 मॉडल्स को सिलेक्ट करके फाइनल के लिए तैयार किया। इस दौरान विजेता लोकेश और अंतिमा और फर्स्ट रनर अप कार्तिक और फाल्गुनी रहे।  किड्स की भूमिका में विनर समीक्षा और फर्स्ट रनर अप तान्या रहे साथ ही जज की भूमिका में डॉक्टर मनप्रीत तनेजा, प्रियंका नेहरा और जिया नेहरा रहे।

शो डायरेक्टर संजय गोगलियां ने बताया बहुत जल्द विनर्स को लेकर म्यूजिक वीडियो एल्बम आउट ऑफ जयपुर शूट करेंगे जो कीअसिस्टेंट डायरेक्टर करण धामोनीया की देखरेख में म्यूजिक एल्बम वीडियो शूट होगा।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt