प्लस साइज फैशन शो "कर्विड" का आयोजन 14 दिसंबर को



जयपुर। शहर की फैशन डिज़ाइनर अरुणिमा फ्रेड्रिक द्वारा 18 से 40 वर्ष की प्लस साइज मॉडल्स के लिए सी स्कीम स्थित पोलो लॉन्ज में 14 दिसंबर शनिवार को प्लस साइज फैशन शो "कर्विड" का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और कई शहरों से मॉडल्स हिस्सा लेंगे।
आयोजक अरुणिमा ने बताया कि इसमें फैशन डिजाइनर अपने कलेक्शन को शोकेस करेंगे साथ ही जयपुर में पहली बार प्लस साइज मॉडल्स के लिए इस तरीके का फैशन शो हो रहा हैं। इसमें दो केटेगरी मिस और मिसेज में प्लस साइज मॉडल्स भाग ले सकती हैं।
मॉडल्स के लिए 12 दिसंबर को बॉडी पॉजिटिविटी और स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन सोनल भासिन और नरेंद्र शर्मा द्वारा, मेकअप एंड स्किन केयर वर्कशॉप लेक्मे अकेडमी द्वारा किया जायेगा और 13 दिसंबर को ग्रूमिंग वर्कशॉप नैंसी पाठक द्वारा की जाएगी।
साथ ही अरुणिमा ने आगे बताया की इस शो में भाग लेने वाले प्लस साइज मॉडल्स का फोटोशूट और कई अन्य प्लेटफार्म पर मौका दिया जायेगा।
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म