छोटी सी उमर में बड़ा धमाल कर सुर्ख़ियों में आ रहे रोनित राज

 
 
-- कई कमर्शियल कंपनियां ब्रांडिंग व प्रमोशन के लिए  करती हैं एप्रोच।

-- जल्द ही नजर आएंगे प्रोफेशनल मॉडलिंग व एक्टिंग के मंच पर।

-- एक सक्सेसफुल एक्टर बनना है लाइफ का ड्रीम।


हालत वो ना रखें जो हौसलो को बदल दें,
बल्कि हौसला वो रखें जो हालातों को बदल दें
यह कहना है मूलत राजस्थान के सबसे छोटे जिले  धौलपुर से ताल्लुक रखने वाले एवं वर्तमान में राजधानी जयपुर में रहने वाले रोनित राज का। जो डिजिटली प्लेटफॉर्म्स पर टैलेंट व हार्डवर्क के दम पर अपनी अलग  ही छाप छोड़ रहे हैं।

रोनित इस उमर में एक उभरते हुए इन्फ्लुएंसर व ब्लॉगर हैं । रोनित कई नेशनल व मल्टी नेशनल कम्पनियों से टाई अप कर रिवार्ड्स अवार्ड्स कैशबैक गूडीज़ गिफ्ट हैंपर इत्यादि प्राप्त कर चुके हैं।

रोनित अभी 10th स्टैंडर्ड के छात्र हैं लेकिन इस छोटी सी उमर में ही सोशल मीडिया पे अपनी पकड़ व प्रभाव के कारण एवं अपनी मेहनत व टैलेंट से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं व अपना व पूरे परिवार का नाम रोशन करने में जुटे हुए हैं।

रोनित ने बताया की घर में शुरू से ही खुला माहौल व अपनी पसंद नापसंद को चूज करने की आजादी मिली। सभी ने फ्रीडम के साथ साथ सही गाइडेंस देकर कई मौकों पर सपोर्ट किया व हिम्मत बढ़ाई है।

रोनित ने आगे बताया की फेमस बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह मेरे आइडल हैं। मैं उनको बहुत फॉलो करता हूँ उनका एनर्जेटिक रूप व एक्टिंग मेथड मुझे बहुत लुभाता है।

मनी रिवार्ड्स :- 
अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, एम एक्स प्लेयर, स्पॉटीफाई, केडबरी, पैरागॉन, गो आईबीबो, लेक्मे एकेडमी, पीटर इंग्लैंड, क्युकी मीडिया, एफ बी बी फैशन हब, सिलाइस पे, चार्म बोर्ड, फैब इंडिया, शॉप फ्लिक्स, वी वाई आर एल ऑरिजिनल्स।

अवार्ड्स :- 
वर्चुअल आई वियर लैब्स, एम प्रिंट, प्रॉपुलस, ग्लो रोड, थंडर पॉड।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt