फैक्ट चेक: जानिए क्या हैं मुरारी लाल की इस वायरल फोटो का सच

 murari lal pareek accsident fact check
दावा: सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा हैं "Bhai logo ye kya ho gya" और "Comadiyan murari lal axdident" .
murari lal pareek accsident fact check
यह वीडियो व्हाट्सएप्प पर वायरल किया जा रहा हैं।
(सुरक्षा की दृष्टी से व्हाट्सएप्प ग्रुप में यूजर के नंबर और नाम छिपाये गए हैं )

फोटो देखकर तो यही लग रहा हैं कि मुरारीलाल का एक्क्सिडेंट हुआ हैं।

विश्लेषण: जब हमारी फैक्ट चेक टीम ने शुरूआती जाँच की और रिवर्स इमेज सर्च की तो हमें वहां कुछ नहीं मिला।

murari lal pareek accsident fact check
फिर हमने कीवर्ड को फेसबुक पर सर्च किया तो वहां हमें मुरारी का लाइव वीडियो मिला जिसमें मुरारी लाल खुद ने लाइव आकर सफाई दी की उनका कोई एक्क्सिडेंट नहीं हुआ यह फोटो उनकी आने वाली फिल्म की हैं।
murari lal pareek accsident fact check

वीडियो यहां देख सकते हैं :
 

फैक्ट चेक:  हमारी जाँच में मुरारी के एक्क्सिडेंट के दावा झूठा साबित हुआ। यह फोटो उनकी आने वाली फिल्म की हैं।
और नया पुराने