बिटियां के जन्मदिन पर रक्तदान कर दिया 'बेटी बचाओ का संदेश'


ब्लड डोनर्स सोसाइटी के संस्थापक भीमराज कड़ेला ने अपनी बेटी सृष्टि के जन्मदिन पर परिवार सहित रक्तदान किया। भीमराज कड़ेला ने बताया कि बेटियां किसी से कम नही होती, इन्हें प्यार दे। सामाजिक अराजकता के इस माहौल में बेटियों के लिए यह रक्तदान समाज मे अच्छा संदेश देगा। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रवि गोयल ने ऐसे प्रयासों की सराहना की।

इन्होंने किया जीवन मे पहली बार रक्तदान
इस मौके पर लक्ष्मी बारूपाल, लक्ष्मण कड़ेला, रमेश कुमार बारूपाल, सुरेश राजपुरोहित, कपिल आचार्य आदि ने पहली बार रक्तदान किया।

इस मौके पर स्वरूप सोंलकी, मनोहर मंडोवरा, नरपत सेजु, प्रवीण सिंह राजपुरोहित, रमेश कड़ेला, वरुण कड़ेला,दिनेश गोदारा आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म