जयपुर।क्लिक
ग्रुप एंटरटेनमेंट की एक और शार्ट फ़िल्म हिन्दू v/s मुस्लिम ने पिंकसिटी
फ़िल्म फेस्टिवल 2019-2020 में सेलेक्ट होते ही एक बार फिर सबको चोंका दिया
है।फ़िल्म के डायरेक्टर्स राकेश आर्य और विनय शर्मा ने बताया की यह फ़िल्म आज
देश में खराब हो रहे हिन्दू मुस्लिम सम्बन्धों के ऊपर है, जिसे कॉमेडी के
माध्यम से बढ़ी ही सरलता और एक रोचक संदेश के साथ दर्शाया गया है।फ़िल्म के
डायरेक्टर्स ने बताया कि क्लिक ग्रुप ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जो अपनी एक अलग
ही फ़िल्म निर्माण शैली के कारण युवाओ में काफी लोकप्रिय हो रहे है।उनकी
फिल्में हर वर्ग के लोगो को आकर्षित कर रही है।उनकी एक शार्ट फ़िल्म को
पिंकसिटी फ़िल्म फेस्टिवल 2019 में अवॉर्ड मिल चुका है।उनकी एक और शार्ट
फ़िल्म पिंकसिटी फ़िल्म फेस्टिवल 2019-2020 मैं प्रदर्शित होने वाली
है।शॉर्ट फ़िल्म हिन्दू v/s मुस्लिम के मुख्य कलाकार है राकेश आर्य,विनय
शर्मा,श्रीकांत, धर्मेन्द्र, सुमित,राहुल,विराज,विराट,दीपां शु, संजू,सोनू,महेंद्र, कुलभुषण, नंदसिंह, गौरीशंकर, यश,और कपिल है।
फ़िल्म
की कहानी के बारे में बताया गया है कि यह कहानी क्रिकेट खेलने आये हिन्दू
और मुस्लिन दोनों पक्षो की है, जो जमीन पर क्रिकेट खेलने को लेकर आपस में
लड़ते है।और किस तरह एक अनजान आदमी उन्हें एक साथ खेलने पर मजबूर कर देता
है।फ़िल्म के माध्यम से हिन्दू मुस्लिम एकता को बनाये रखने का संदेश दिया
गया है।फ़िल्म का अंतिम भाग जहाँ सबको चोंका रहा है।वही हँसने पर मजबूर भी
कर रहा है।