विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगजन जागरूक रैली आयोजित

disabled-awareness-rally-organized-on-world-handicap-day

जयपुर। विश्व विकलांग दिवस 2019 के अवसर पर गुरुकुल स्पष्टिक सोसायटी द्वारा सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम दिव्यांगजन जागरूक रैली आयोजित की गई जो माहेश्वरी सेवा सदन विद्याधर नगर से  शुभारंभ कर महात्मा ज्योति फुले राष्ट्रीय संस्थान पहुंची रैली में दिव्यांग जन संस्था के 25 शिक्षकों तथा सभी कर्मचारियों ने भाग लिया इसके पश्चात विद्याधर नगर स्थित महात्मा ज्योति फुले राष्ट्रीय संस्थान में निशुल्क चिकित्सा जांच परामर्श दिया गया लगभग 50 दिव्यांगजन लांबा बीट हुए शिविर में डॉक्टर धर्म सिंह मनोचिकित्सक डॉक्टर केशव बंसल शिशु रोग एवं मस्तिक रोग विशेषक डॉक्टर दीपिका अग्रवाल त्वचा रोग विशेषज्ञ पूनम गर्ग मनोवैज्ञानिक चिकित्सक द्वारा सुविधाएं प्रदान की गई संस्था सचिव डाक्टर हरी राम मीना द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt