सिरोही: ग्रामीणों ने नवनियुक्त बीजेपी मण्डल का साफा व माला पहनाकर किया स्वागत

संवाददाता: जगू भाई आंजणा सिरोही

सिरोही/कैलाश नगर। कस्बे के रूपावा बस स्टैंड के पास रूपावा कुए पर नव नियुक्त कैलाश नगर मण्डल के अध्यक्ष गणेश भाई पुरोहित का ग्रमीणो ने माला व साफा पहनाकर सुवागत  किया व अध्यक्ष ने समस्त ग्रमीणो का आभार प्रकट किया  अध्यक्ष ने बताया की सभी कार्यकर्ताओं को एक झुठ होकर चलना है व आने वाले सुनावो मे सब को मीलकर काम करना है व पार्टि को मजबूत करने का आहान किया इस मोके पर  युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष रमेश पुरोहित,किसान मोरसा कार्यकर्ता गणेश भाई फोदर, जिला बाबू सिंह ,भवर लाल पुरोहित, मदन सिंह देवड़ा,मुकेश पुरोहित, प्रवीण भाई, रमेश माली जेपा राम पुरोहित, गोपाल भाई सेन, भुबा राम माली ,मोती लाल पुरोहित, जीतेंद्र पुरोहित, दला राम मेघवाल, देवी लाल सुथार, कुईया राम, जीतेश भाई रावल, फुला राम माली,नारायण माली , आदि ने मण्डल अध्यक्ष का सतकार सुवागत किया
और नया पुराने