भारतीय शक्ति खेल संघ के अंतर्गत दिसंबर माह में होने वाले
अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जम्मू से दिव्यांग अर्जुन
भंडारी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
अर्जुन भंडारी एक बहुत ही अच्छे
पावरलिफ्टर है जो केवल एक हादसे की डेड लिफ्ट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक
हाथ से ही अपने साथ वालों के पसीने छुड़ा देते हैं। एक हाथ से पावर
लिफ्टिंग करने वाले अर्जुन भंडारी को जम्मू से स्थानीय नागरिकों ने सहयोग
कर पैसे इकट्ठे किए और भारतीय शक्ति खेल संघ को ट्रांसफर किए।
भारतीय
शक्ति खेल संघ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती ज्योति अमित गुप्ता द्वारा
अर्जुन भंडारी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और अंतरराष्ट्रीय खेलों में
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया।
दिल्ली
से भारतीय शक्ति खेल संघ के सहयोगी साहिल खान व अतुल गोयल ने पावर लिफ्टर
अर्जुन भंडारी को उनके भविष्य के लिए शुभकामना संदेश भेजें।
Tags
Sports