छोटी सी उम्र में भगाराम ने जो नाम कमाया उसको भुलाया नही जा सकता :- कुंपाराम पंवार


 

सिवाना :-  बालोतरा के युवा पत्रकार भगाराम पंवार के असामयिक निधन पर शनिवार को पत्रकार संगठनों व शहर के प्रबुद्ध जनों ने डाक बंगलों में श्रद्धांजली सभा आयोजित कर सजल नेत्रों से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की।  

भगाराम पंवार को गुरूवार शाम को अचानक हृदयगति रूकने से निधन हो गया था जिससे पत्रकार जगत सहित आमजन स्तबध रह गया। पंवार हमेशा से मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के होने से उनके असामयिक निधन से हर कोई दु:खी हैं। 

डाक बंगलों में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब संस्थान बालोतरा के अध्यक्ष कुंपाराम पंवार ने कहा कि भगाराम पंवार हमारे परिवार के सदस्य थे, इस डाक बंगलों में कवरेज के लिए हमारे साथ आते थे, लेकिन आज वो इस दुनिया में नही हैं, छोटी सी आयु में हमसे बिछडऩे पर दु:ख होता हैं, उन्होने कहा कि छोटी सी उम्र में भगाराम ने जो नाम कमाया उसको भुलाया नही जा सकता हैं, उसके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूटा हैं, सभी पत्रकार बंधु उसके परिवार के सहयोग के लिए तत्पर रहे। 

श्रद्धांजलि सभा में आईएफजेडब्यलू के जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह खारवाल ने कहा कि भगाराम ने अपने पत्रकारिता के जीवन में वर्तमान की कॉपी पेस्ट की पत्रकारिता को अलग रखा, वे सदैव अपनी लेखनी के माध्यम से ही खबरों को लिखते उनकी यह शैली बालोतरा के मीडिया में अलग पहचान दे गई। 

अल्पायु में हमारे से बिछुडऩे का दु:ख हैं, भगवान के आगे किसी को जोर नही चलता है, यह वक्त पत्रकारों को एकजुटता दिखाते हुए उनके परिवार के साथ खड़ा होने का हैं। श्रद्धाजंलि सभा में दो मिनट का मौन रख कर आत्मा को शांती के लिए प्रार्थना की गई। 

उसके बाद सभी पत्रकार बंधुओं ने निवास पर जाकर परिजनो को ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि सभा में नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि नेनाराम सुंदेशा, पत्रकार ओमप्रकाश प्रजापत, भवदीपसिंह चारण, संजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश व्यास, अनिल वैष्णव, बंशीलाल चौधरी, स्वरूपसिंह सोढ़ा, राजेन्द्रसिंह विक्टर, स्वरूप माली, थानाराम, सुरेश सुंदेशा, धर्मेश कंसारा, मो. ताहिर, कैलाशसिंह राजपुरोहित सिवाना, सोहन माली, सदाशिव सलुंदिया, हीराराम सेजु, सवाई सैन, माधाराम माली, भजन कलाकार हर्ष माली सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

और नया पुराने