स्टेनफार्ड विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में प्रकाशित
विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की सूची में महाराणा प्रताप कृषि एवं
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सी.टी.ए.ई. के नवीकरणीय ऊर्जा अभियांत्रिकी
विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. एन. एल. पंवार ने विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत
में स्थान हासिल किया।
डाॅ. पंवार ने वर्ष 2020 में भी अपना नाम शीर्ष वैज्ञानिको की सूची में दर्ज कराया था।
स्टेनफार्ड
विश्वविद्यालय ने विश्व के समस्त वैज्ञानिको द्वारा स्कापस शोध पत्र तथा
उनके एच मानको के आधार पर सूची तैयार की जिनमें डाॅ. पंवार के 86 शोध पत्रो
के साथ 22 एच मानक के साथ सूची में शामिल हुए।
महाविद्यालय
के अधिष्ठाता डाॅ. पी.के. सिंह ने बताया की डाॅ. पंवार हमेशा से ही शोध
कार्यो से जुडे रहे और कई नवीन तकनीको को इजाद किया, जिसे ग्रामीण किसानो
तथा कृषि से जुडे औद्योगिक इकाईयों को लाभ मिला है।
विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह राठौड ने डाॅ. पंवार के इस उपलब्धि पर
खुशी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय के समस्त वैज्ञानिकों से आव्हान किया कि
उच्च गुणवता वाले शोध पत्रों का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित कर
विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढावें।
Tags
Udaipur