प्राचार्य डॉ ज्ञानप्रकाश दायमा का स्थानांतरण निरस्त करने की उठी मांग

 

सांभर लेक : खबर जयपुर जिले के सांभर लेक से है जहां स्थित राजकीय शाकम्भर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्ञानप्रकाश दायमा का स्थानांतरण सांभर से बज्जू किए जाने से क्षेत्र की जनता में काफी रोष देखने को मिल रहा हैं। 

सांभर की आमजनता सहित अनेक संस्थाओं व सामाजिक संगठनों ने डॉ ज्ञानप्रकाश दायमा के स्थानांतरण के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सांभर लेक को ज्ञापन सौंपें हैं। 

सभी सामाजिक संगठनों व आमजन द्वारा सरकार से मांग की जा रही है कि सरकार डॉ ज्ञानप्रकाश दायमा का स्थानांतरण निरस्त करके उन्हें सांभर में ही पदस्थापित रखे। 

आपको बता दे कि डॉ ज्ञानप्रकाश दायमा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य किए गए है साथ ही सामाजिक स्तर पर भी इनका काफी महत्वपूर्ण योगदान हैं। 

इसके साथ ही सांभर स्थित राजकीय महाविद्यालय में वे एनसीसी के अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,यदि डॉ ज्ञानप्रकाश दायमा का स्थानांतरण कर दिया जाता है तो यह महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के साथ भी अन्याय होगा। इस मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt