दुर्गाष्टमी पर आशापुरा माताजी मन्दिर बेरू पर भव्य जागरण व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन


 

केरु जोधपुर : मदनसिंह राजपुरोहित
 
पंचायत समिति केरु की ग्राम पंचायत बेरू के धौला भाखर स्थित गुणमंजरी माताजी मन्दिर पर दुर्गाष्टमी के अवसर पर भव्य जागरण, प्रसादी व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया।
 
दुर्गाष्टमी पर हर वर्ष धौला भाखर बेरू स्थित लोल समाज की कुलदेवी गुणमंजरी  माताजी मन्दिर पर हर वर्ष शारदीय नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में इस बार भी दुर्गाष्टमी पर भव्य जागरण, प्रसादी व समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
और नया पुराने