केरु जोधपुर
शारदीय
नवरात्रि के पावन अवसर पर एक निवाला व्हाट्सएप समूह व सोसल के माध्यम से
जुड़े सदस्यो के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी बिश्नोई द्वारा
संचालित मां सरस्वती विद्या संस्कार केंद्र के चारों केंद्र पर पढ़ने वाली
सभी छात्राओं का कन्या पूजन व भोजन करवा कर दक्षिणा स्वरूप शिक्षण सामग्री
में जोमैट्री बॉक्स ओर लाल रंग के दुपट्टे भेंट किए गए ।
इस
मौके पर राजेश्वरी बिश्नोई ने कहा कि हिंदू धर्म में कन्याओं को देवी
स्वरूप मानकर पूजा जाता है। नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या पूजन कर हमारा
मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति के मन में बालिकाओं के प्रति ममता श्रद्धा
एवं स्नेह का संचार पैदा करना है जिससे भ्रूण हत्या एवं नारी जाति के प्रति
अभद्र व्यवहार का भाव मन में पैदा ही ना हो और नारी शक्ति का सम्मान बना
रहे।
Tags
Jodhpur