आमजन आयुर्वेदिक औषधि का सर्वाधिक उपयोग करें :- सुनील परिहार


 सिवाना  :-  मेहता मीठालाल हीराचंद चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित राजकीय आयुर्वेद ओषधालय के मुख्यगेट का  उदघाटन बुधवार को निदेशक रीको स्वतंत्र प्रभार एंव पूर्व मंत्री सुनील परिहार व भामाशाह प्रकाशचंद बालड़ व प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित सरपंच रामनिवास आचार्य, उप प्रधान प्रतिनिधि सुमेरसिंह रमेश कुमार सांखला एडवोकेट पूनमचंद रामदेव भरत कानूगो समाजसेवी पहाड़सिंह कुंडल भामाशाह चंदनसिंह राजपुरोहित आम्बाराम माली, बलवंत सिंह राजपुरोहित,चंदनसिंह भायल सरदारखां व वार्ड पंच दिलीप प्रजापत, कांतिलाल सेन, लच्छीराम माली,सुरेश सांखला सहित ग्रामीणों द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुनील  परिहार ने आमजन को आयुर्वेदिक औषधि  का उपयोग करने की सीख दी इसी क्रम में प्रदान मुकनसिंह राजपुरोहित ने राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने व आयुर्वेद औषधि का उपयोग करने का आह्वान किया।  इस अवसर पर कम्पाउंडर नरपतखा व परिचारक राकेश कुमार भाटी , डॉक्टर नरेंद्रसिंह राजपुरोहित सुरेश कुमार सांखला राजेंद्र कुमार सरगरा देवीलाल, हितेश अग्रवाल ,जसराज सेन रहीम खा पठान सायरमल धारु चंदनसिंह सुभानखां मेहबूब शेख विक्रम माली बुदाराम लुम्बाराम जसूखा राजूराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे। मंच का संचालन हितेश अग्रवाल ने किया।

और नया पुराने