सिवाना :- आगामी त्योहारों को देखते हुए सोमवार को पुलिस थाने में उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान व तहसीलदार चौखाराम की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक आयोजित हुई। थानाधिकारी प्रेमाराम ने कहा कि त्योहार व पर्व हमारे सामाजिक सौहार्द व भाईचारा के प्रतीक है।
इसलिए सभी त्योहारों में प्रेमभाव व भाईचारा बना रहना चाहिए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी, दीपावली व भाई दूज के त्योहारों को गाइडलाइन के साथ मनाने की जानकारी दी।
प्रेमाराम ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक घटना की जानकारी हो या कोई अन्जान पुलिस दिखाई देती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस थाने को दे।
उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए ग्राम पंचायत व पंचायत समिति से प्रस्ताव बनाकर दिया जाए ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके! व ग्रेनाइट ब्लॉकों का खुले में परिवहन के ट्रांसपोर्ट मालिकों को पाबंद करने की बात की गई।
बैठक में ट्राफिक व्यवस्था,आवारा पशु, चोरियां, ग्रेनाइट ब्लॉकों का खुले में परिवहन सहित विभिन्न मुद्दे उठाएं गए!इस दौरान बैठक में झणकार चौपडा़, याशीन पठान, फिरोज खान, लच्छीराम माली, निर्वतमान ब्लॉक अध्यक्ष पुनमचंद रामदेव, पूर्व उपसंरपच रमेश सांख्ला, लालाराम चौधरी, बंशीलाल,पारसमल, नरेंद्र सिंह, अजरूदीन, महेश माली, कैलाश सिंह राजपुरोहित, आदी लोग उपस्थित थें।