जगमगाती रोशनी , खूबसूरत परिधान , ज़बरदस्त परफ़ोरमेंस ये नजारा था आज
बिड़ला ऑडिटोरियम मे हुए राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के
ग्रैंड फिनाले मे जहां राज्य भर से खुबशुरत चेहरो ने अपने मॉडलिंग पैशन को
आखिरकार फाइनल टच के साथ मंच पर प्रस्तुत किया।
मिस राजस्थान के
इस मंच पर 5300 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 ने अपने सपनो को पंख दिये,
इनमे से मानसी राठौड़ विनर रही वहीँ कशिश अश्वनी फर्स्ट रनरअप,अंजलि जोधा
सेकेन्ड रनरअप ,प्रेक्षा पूर्णम थर्ड रनरअप व भावना वैष्णव का फ़ोर्थ रनरअप
के रुप मे चयन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राजीव अरोरा - सीनियर
कांग्रेस लीडर, सुरेश मिश्रा - सीनियर कांग्रेस लीडर, ज्योति खंडेलवाल -
एक्स मेयर जयपुर, पुनीत कर्णावत - डिप्टी मेयर जयपुर नगर निगम ग्रेटर व
असलम फारूकी डिप्टी मेयर जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने दीप जलाकर कार्यक्रम की
शुरुआत की।
ग्रांड जुरी में ये रहे - राज बंसल, पंकज ओझा, मुकेश मिश्रा, सिमरन शर्मा, विजय गोलेचा व निर्मल सराफ़ ।
मिस
राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिशा मिश्रा ने बताया की मिस
राजस्थान के ग्रैंड फिनाले मे जहाँ टॉप 28 मॉडल्स ने रेम्प पर पहले राउंड
मे पनघट के निर्मल सराफ़ का फ्यूज़न कलेक्शन शोकेश किया। उनमे से चुनी गयी
12 मॉडल्स ने अगले राउंड मे निर्मल सराफ़ का सेमि ब्राइडल कलेक्शन लौंच
किया। साथ ही उनमे से चुनी टॉप 5 मॉडल्स ने निर्मल सराफ़ का गाउन बहुत ही
ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।
फ़ायनलिस्ट का मेकअप ओर मेकोवर स्पर्श - यूनिसेक्स सैलून के गीतू सचदेव ने किया ।
मॉडल्स
को दिये टाइटल:विनर केटेगरी के अलावा 17 टाइटल्स और दिये गये। रिया
नागपाल को मिस राजस्थान 2021 टेलेंटेड फाल्गुनी खत्री को बेस्ट पर्सनालिटी
,प्रेक्षा पूर्णम को कोन्फिंडेनट, जानवी सोनी को स्पार्कलींग स्माइल,
हिमाद्री सिंह को रेम्पवॉक , गरिमा सिंह राठौर को फोटोजेनीक ,कशिश अश्वनी
को इटरर्न्ल ब्युटी, अंजलि जोधा को बेस्ट हेयर, श्रुति शर्मा को आयिकोनिक
आईज़, सेजल अरोरा को रेडियेंट स्किन, कुमकुम चौधरी को कोन्गेनियेलीटि ,
गार्गी भादू को स्टाईल दिवा, यामिनी सिंह को ब्यूटी विद ब्रेन ,अंशिका
चौधरी को विवसियस, चेस्टा माथुरिआ को मल्टी मीडिया, मानसी राठौर को टाइमलेस
ब्युटी व भावना वैष्णव को बॉडी ब्यूटी का टाईटल मिला।