राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में उर्दू ड्रामा 'महात्मा गांधी और शायरी' का हुआ मंचन

 


आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से तीन अक्टूबर को 'महात्मा गांधी और शायरी (मुशायरा)' का मंचन किया गया। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में प्रस्तुत होने वाले नाटक का लेखन और निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. एम सईद आलम ने किया।

प्रस्तुति के दौरान संभागीय आयुक्त और अकादमी के प्रशासक दिनेश कुमार यादव, आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक राजनारायण शर्मा, प्रसिद्ध गजल गायक मोहम्मद हुसैन अहमद हुसैन, मशहूर शायर लोकेश कुमार सिंह 'साहिल' मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. रत्ना शर्मा ने किया।

अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि दिल्ली के पेरोज़ ट्रूप की ओर से प्रस्तुत नाटक उर्दू और हिंदी कविता में गांधी दर्शन पर आधारित रहा। ये नाटक दो भाषाओं में गांधीजी को एक काव्यमयी श्रद्धांजलि है। समकालीन कवियों ने सजाई महफिल नाटक में महात्मा गांधी के समकालीन कवि मंच पर एकत्रित है। 

इसमें अकबर इलाहाबादी, पं. बृज नारायण चकबस्त, जफर अली खान, मैथिलीशरण गुप्त, रामधारी सिंह दिनकर, सुभद्रा कुमारी चौहान, कवि प्रदीप, सर इकबाल, महादेवी वर्मा, जिगर मुरादाबादी, नाज़िश प्रतापगढ़ी: सुमित्रानंदन पंत और असर उल हक़ मजाज़ ने अपनी रचनाओं से गांधी के कृतित्व और व्यक्तित्व को बयां किया।

इस काल्पनिक मुशायरे में ये सभी शायर व कवि 2 अक्टूबर के अवसर पर परलोक में एकत्रित हुए। मुशायरे का संचालन उर्दू के प्रसिद्ध हास्य-कवि और गांधी-भक्त अकबर इलाहाबादी करते हैं। इलाहाबादी ने लिखा था 'गांधीनामा' नाटक के दौरान बताया गया कि अकबर इलाहाबादी ने महात्मा गांधी के शुरुआती दौर में ही उन पर पूरा का पूरा एक काव्य संग्रह 'गांधीनामा' लिख दिया था, वहीं चकबस्त ने 1914 में ही गांधी पर एक कविता लिख दी थी।

 नाटक में केवल कवि ही नहीं बल्कि गांधीजी के संगी-साथियों को भी दिखाया गया। वे कवि थे, जिन्होंने गांधीजी से प्रेरणा हासिल कर साहित्य और सियासत के क्षेत्र में कदम रखा। जिनमें मैथिली शरण गुप्त, सुभद्रा कुमारी, महादेवी, मजाज शामिल थे।

नाटक की एक बहुत बड़ी खूबी यह भी रही कि यह मौजूदा दौर के दर्शकों को उन प्रसिद्ध कवियों से रूबरू करवाता है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं। इन कलाकारों ने किया अभिनय नाटक में एम सईद आलम, राहुल पासवान, आरिफा नूरी के अलावा दुष्यंत कुमार, राहुल बंसल, सुभद्रा कुमारी चौहान, मोहम्मद जुल्फिकार, निधि कुमारी, प्रिंस कुमार, पुरुषोत्तम प्रतीक, सत्यम झा, सुमित भारद्वाज, संकेत गोजा सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया।

और नया पुराने