यूजीसी एचआरडीसी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा समायोजित 29 दिवसीय गुरु दक्षता फैकेल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का विधिवत समापन हो गया ।
मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे शुरू हुए इसके समापन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति आदरणीय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर राजस्थान के कुलपति प्रोफेसर पी सी त्रिवेदी ने की, सह अध्यक्षा प्रो. आशा शुक्ला (कुलपति भी. अ. सा. वि. विवि) ने प्रतिभागियों को आशीर्वचन प्रदान किए। विशिष्टअतिथि डॉ. आनंद शुक्ला आइपीएस ने शिक्षकों के लिए इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता व महत्व के बारे में बताया।
एचआरडीसी जोधपुर के डायरेक्टर व कार्यक्रम के संचालक प्रो. राजेश कुमार दुबे जी ने 29 दिनों तक संचालित कार्यक्रमों के विषय में अतिथियों को अवगत कराया कि यह गुरुदक्षता कार्यक्रम 13 सितंबर 2021 से शुरू हुआ था जिसमें 12 प्रदेशों के लगभग 81 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की ।
10 मॉड्यूल में विभक्त इस कार्यक्रम में 175 घंटे तक देश - विदेश के लगभग 115 वक्ताओं ने समस्त प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति, मूक डेवलपिंग प्रोग्राम, स्टडी विडिओ मेकिंग, एसडीजी, एनवायरमेंटल एथिक्स, ई कंटेंट डेवलपिंग, रिसर्च प्रोजेक्ट इत्यादि अनेक शिक्षकोपयोगी महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर सार्थक चर्चा व विशिष्ट व्याख्यान किए ।
कार्यक्रम की सह संचालिका व असि. डायरेक्टर डॉ. निधि संदल ने इस दौरान प्रतिभागियों के एसेसमेंट और इवेल्यूएशन की जानकारी दी। इस अवसर पर अनेक प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों के साथ सकारात्मक फीडबैक प्रदान कर कार्यक्रम की उपलब्धियों का विवरण दिया ।