जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान।
मोदरान
। सांथू स्थित गायत्री आश्रम से पधारे संत श्री विष्णु स्वरूपजी महाराज ने
आज नवरात्री महोत्सव पर श्री आशापुरी माताजी मंदिर में माताजी की वैदिक
मंत्रों के साथ पुजा व आरती कर देश में सुख समृद्धि, शांति व प्रगति को
लेकर प्रार्थना किया गया ।
इस अवसर पर नवरात्रि
महोत्सव को लेकर मंदिर पुजारी गौरखपुरी गौस्वामी ने बताया कि बुधवार को
सुबह दस बजे आशापुरी मंदिर में हवन का आयोजन किया जाएगा और शाम पांच बजे
पुर्णा आहुती के बाद दुर्गा अष्टमी की विशेष महा आरती का आयोजन किया जाएगा
और पुरे दिन माताजी मंदिर में नवरात्रि अनुसंधान हवन का आयोजन होगा और
आसपास व देश के कौने कौने से हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों के आने को
लेकर मंदिर प्रबंधकों द्वारा व्यवस्था करवाया जा रहा है ।
आज सांथू आश्रम से आये विष्णु स्वरूपजी महाराज का भव्य स्वागत मंदिर परिसर में किया गया
इस
अवसर पर श्री 1008 विष्णु स्वरूपजी महाराज गायत्री आश्रम सांथु , आचार्य
भीमाशंकर दवे,जयन्ती लाल दवे, निखिल दवे ,शुभम दवे ,ललीत त्रिवेदी,
जवाहरमल राजपुरोहित , पुजारी गौरख पुरी गोस्वामी,भरत पुरी, डुंगर पुरी ,
अर्जुन दान व मदन सिंह सहित कई जन मौजूद रहे।
Tags
Religion