जैसलमेर - सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (RTI) कर 16वे
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जैसलमेर स्थित मंगल सिंह पार्क में सूचना के
सिपाहियों द्वारा मनाया गया जिसकी अध्यक्षता मूल सिंह सुल्ताना द्वारा की
गई।
मीटिंग में जोधपुर
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री पंकज साईं पधारे व इस कानून के बारे में
विस्तृत चर्चा की गई और अधिनियम की बारीकियों के बारे में जानकारी साझा की
तथा अधिक से अधिक लोगों तक RTI के बारे में जानकारी कैसे पहुचाई जाए के
बारे में बताया गया तथा आज की विशेष मीटिंग में टीम के साथी और अन्य जागरूक
साथियों ने अपने अपने विचार साझा किए जिसमें मूल सिंह सुल्ताना,उर्षे खान,
रावल सिंह तेजमालता,मदन सिंह सेरावा,सुलेमान खान रामगढ़,मंगल सिंह,बाबूराम
चौहान, नीम्ब सिंह भाटी,सुकर्ण मेघवाल,जोरावर सिंह जोगा, गेमर सिंह,तनेराव
सिंह, भोम सिंह तेजमालता,महेंद्र सिंह नरूका,जगदीश कछावा,मानाराम
दैया,हुकम नाथ पोकरण,राकेश दैय्या, उगम दैय्या, ने कई आरटीआई से संबंधित
मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई।
आरटीआई
अधिनियम
के 16वें जन्म दिवस पर सभी साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षो
उल्लास से मनाया तथा मीटिंग में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया जिसमे
किसानों की बीमा क्लेम राशि को आम जनता के लिए वेबसाइट पर डालने के लिए
जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया,कृषि मंडी में व्याप्त कई समस्याओं से
सबंधित ज्ञापन देने पर चर्चा की गई तथा वर्तमान में बाहर से आने वाली
कंपनियों द्वारा स्थानीय किसानों की जमीन जबरदस्ती हड़पने संबंधित समस्याओं
पर विधिक कार्यवाही की चर्चा की गई।जिला मुख्यालय पर श्री जवाहर
चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं से सबंधित निरीक्षण करने पर सहमति बनी।
अंत में अध्यक्ष श्री मूल सिंह सुल्ताना द्वारा पधारे सभी साथियों को
धन्यवाद दिया गया।
Tags
Jaisalmer