आज कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया की कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक डॉक्टर ओम मुंडेल का उम्मेद बाबा गौशाला विष्णुकुंड पालडी़ में आगमन हुआ यहां पर अति प्राचीन विष्णुकुंड के दर्शन करके गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित होने की कामना की और यहां पर लूली, लंगड़ी ,अपंग गोवंश को गुड, हरा चारा डाला और पक्षियों के लिए चुगाड डाला और गौशाला की मुख्य सड़क के किनारे पर वृक्षारोपण किया गया |
गौशाला परिवार की तरफ से ओम मुंडेल का साफा व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया और आगामी जनवरी 2022 में पालड़ी में विशाल भजन संध्या आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया इस दौरान संस्था के संस्थापक संत भंवरलाल ने कहा कि हमारे यहां पर अभी 300 गोवंश की सेवा हो रही है और निर्माण कार्य भी चल रहा है निर्माण कार्य को लेकर कई भामाशाह आगे आ रहे हैं |
चार पांच महीनों में ही गौशाला बनकर तैयार हो गई और बीमार गोवंश की भी यहां पर सेवा करने की सुविधा करने का विचार है गौशाला में चारा गोदाम, ट्रैक्टर ट्रॉली ,पानी का टैंकर ,कुतर मशीन,गोपाल को कहने के लिए कमरे पानी की खेलिया सत्संग भवन आदि निर्माण कार्य के लिए राशि जुटाने हेतु एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन ओम मुंडेल के कर कमलों से किया जाएगा।
इस दौरान पालड़ी उपसरपंच विशनाराम चौधरी ,संस्था के ट्रस्टी मदनराम टाक,हेमराज शर्मा,मदन लाल गुर्जर,राघवसेन पालडी ग्राम के अनेक युवाओं माधव गो सेवा समिति के युवा मौजूद रहे।