डांडिया महारास 2021 के तीसरे दिन जमके खनके डांडिया, ग्रुप बनाकर महिलाओं ने किया एन्जॉय


 

"एक बार फिर से डांडिया महारास दिल से" की थीम पर  आयोजित हो रहे चार दिवसीय डांडिया महारास 2021 के तीसरे दिन डांडिया लवर्स ने गरबे की धुन पर कदम ताल मिलाते हुए खूब एन्जॉय किया। इस दौरान महिलाओं ने ग्रुप बनाकर डांस किया और सेल्फी ली। 

डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक व हेवन क्लब के सीईओ अभय चौहान ने बताया कि दिन में महिलाओं के लिए व शाम को ओपन ग्रुप में डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। 
 
आज तीसरे दिन डांस ग्रुप विनिंग मूव की ओर से अवनी शर्मा व शमिता शर्मा ने भव्य गरबा डांस कर समां बांधा। आज और कल दो दिन के लिए प्रोग्राम में आने वालों के लिए स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसमें प्रवेश व खाना शामिल है।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt